ads top

विंडीज का वह विकेट, जो रहा मैच का टर्निंग पॉइंट

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच साउथैम्पटन में खेला गया था और यहां कैरेबियाई टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी। मैन ऑफ द मैच शेन गैब्रियल को जरूर मिला था, लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए 95 रन की साहसिक पारी खेलने वाले जर्मेन ब्लैकवुड असल हीरो थे। वह यह कमाल मैनचेस्टर टेस्ट में नहीं दिखा सके और विंडीज टीम 113 रनों से हार गई। ब्लैकवुड ने हालांकि कोशिश तो की थी, लेकिन बेन स्टोक्स ने कामयाब नहीं होने दी।

77077292

मैच की बात करें तो ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर मेजबान ने वेस्टइंडीज को 113 रनों से हराया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 469 रनों पर घोषित की। उसने वेस्टंडीज को पहली पारी में 287 रनों पर ढेर कर 182 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी की शुरुआत की और अपनी दूसरी पारी को तीन विकेट के नुकसान पर 129 रनों पर घोषित कर विंडीज के सामने 312 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में विंडीज टीम 198 रन ही बना सकी।

लक्ष्य बड़ा था, लेकिन वेस्टइंडीज की टीम मैदान पर रुककर इसे बचाने की कोशिश कर सकती थी। लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले सत्र में 25 रन तक अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। दूसरे सत्र में मेहमान टीम ने थोड़ी वापसी करने की कोशिश की, लेकिन तीसरे और अंतिम सत्र में उसके मध्यम और निचले क्रम के बल्लेबाज विकेट पर टिकने का साहस नहीं जुटा पाए और टीम 70.01 ओवर में 198 रनों पर आलआउट हो गई।

टीम का तीसरा विकेट 23 रन पर शाई होप (7) के रूप में गिरा था, जबकि चौथा विकेट रोस्टन चेज (6) के रूप में 37 रनों के टीम स्कोर पर गिरा। इसके बाद जर्मेन ब्लैवुड ने मोर्चा संभाला और शामराह ब्रूक्स (136 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के की मदद से सर्वाधिक 62) के साथ मिलकर 100 रनों की साझेदारी की। ब्लैकवुड शानदार अंदाज में थे और मैच बचता दिख रहा था कि बेन स्टोक्स ने 43वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्हें स्टोक्स के हाथों कैच आउट करा दिया। उन्होंने 88 गेंदों पर सात चौके के दम पर 55 रन बनाए।

अगले 61 रन बनाने में टीम ऑलआउट हो गई। इसके बाद कप्तान जेसन होल्डर ने 35 रन जरूर बनाए, लेकिन वह भी 183 के स्कोर पर 8वें बल्लेबाज के रूप में आउट हो गए। होल्डर ने 62 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया। वेस्टइंडीज ने अपना नौवां विकेट 192 के स्कोर पर अल्जारी जोसेफ (9) के रूप में और अंतिम विकेट केमार रोच (5) के रूप में 198 के स्कोर पर खोया।



from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/30tAYi9
Share on Google Plus

About sport news

Ut wisi enim ad minim veniam, quis nostrud exerci tation ullamcorper suscipit lobortis nisl ut aliquip ex ea commodo consequat. Duis autem vel eum iriure dolor in hendrerit in vulputate velit esse molestie consequat, vel illum dolore eu feugiat nulla facilisis at vero eros et accumsan et iusto odio dignissim qui blandit praesent luptatum zzril delenit augue duis.

0 comments:

Post a Comment