<p style="text-align: justify;"><strong>MS Dhoni Records:</strong> आईपीएल के हर एक मैच में कोई न कोई खिलाड़ी नया रिकार्ड बनाता है. वही अगर बात महेंद्र सिंह धोनी की होती है तो अब उनके हर एक मैच में कोई न कोई नया रिकॉर्ड जरूर बन जाता है. आईपीएल 2023 का 17वा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच में खेला गया. इस मैच की पहली पारी में सीएसके के कप्तान एम एस धोनी के नाम दो नए रिकॉर्ड दर्ज हुए हैं. आइए हम आपको धोनी के इन दोनों नए रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी के लिए यह मैच बतौर कप्तान 200वा मैच था. इसके बाद जब मैच शुरू हुआ तो पहली पारी की आखिरी गेंद पर एक रन आउट करके धोनी के एक और रिकॉर्ड बना दिया. धोनी अब आईपीएल में सबसे ज्यादा रनआउट करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन आउट करने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के ही एक और खिलाड़ी और पूर्व कप्तान रवींद्र जडेजा के नाम है. जडेजा ने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 23 रनआउट किए हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जडेजा ने किए सबसे ज्यादा रन आउट</strong></p> <p style="text-align: justify;">जडेजा के बाद इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी का नाम है. धोनी ने आईपीएल इतिहास 22 बार रन आउट किया है. उनका आखिरी रन आउट राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जा रहे आज के मैच में आया, जब उन्होंने एडम जैम्पा को रन आउट किया. इस लिस्ट में तीसरा नाम विराट कोहली का है. विराट ने भी अपने आईपीएल कैरियर में 19 बार रन आउट किया है और इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद है.</p> <p style="text-align: justify;">बहरहाल, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच की बात करें तो इस मैच में धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 175 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. वहीं, इस खबर लिखे जाने तक चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="यह भी पढ़ें: आईपीएल से दूर रहकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियों में जुटे चेतेश्वर पुजारा, काउंटी क्रिकेट में शतक लगाने के बाद कही बड़ी बात" href="https://ift.tt/LTYBUz4" target="_self">यह भी पढ़ें: आईपीएल से दूर रहकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियों में जुटे चेतेश्वर पुजारा, काउंटी क्रिकेट में शतक लगाने के बाद कही बड़ी बात</a></strong></p>
from sports https://ift.tt/5Lk2edb
Home / Uncategories / IPL 2023: आईपीएल में धोनी ने बनाया एक नया रिकॉर्ड, बने सबसे ज्यादा रन आउट करने वाले दूसरे खिलाड़ी
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment