<p style="text-align: justify;"><strong>Ravi Ashwin Record:</strong> भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से खेला जाएगा. दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होगी. वहीं, भारतीय स्पिनर रवि अश्विन के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. साथ ही रवि अश्विन पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले और चंद्रशेखर को पीछे छोड़ सकते हैं. दरअसल, रवि अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं. अब तक इस गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 टेस्ट मैचों में 88 विकेट झटके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं अश्विन</strong></p> <p style="text-align: justify;">इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में भागवत चंद्रशेखर टॉप पर हैं. भागवत चंद्रशेखर ने इंग्लैंड के खिलाफ 23 टेस्ट मैचों में 95 विकेट झटके. इसके बाद अनिल कुंबले दूसरे नंबर पर हैं. अनिल कुंबले ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 मैच में 92 विकेट झटके. बहरहाल, रवि अश्विन 5 विकेट लेते ही अनिल कुंबले को पीछे छोड़ देंगे. जबकि अगर रवि अश्विन 12 विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो फिर इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हैदराबाद में खेला जाएगा सीरीज का पहला टेस्ट</strong></p> <p style="text-align: justify;">बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट 25 जनवरी से खेला जाएगा. दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होगी. पिछले 12 सालों से इंग्लैंड भारतीय सरजमीं पर टेस्ट नहीं जीत सका है. आखिरी बार इंग्लैंड ने साल 2012 में भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज अपने नाम किया था, लेकिन इसके बाद से कामयाबी नहीं मिली है. वहीं, भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/jcfNs5U vs ENG: क्या हैदराबाद टेस्ट में स्पिनरों को मिलेगी मदद या बैट्समैन आसानी से बनाएंगे रन? अंग्रेजों की बढ़ेंगी मुश्किलें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/azbtKs1 फिर आमने-सामने हुए शोएब अख्तर और हरभजन सिंह, पाकिस्तानी गेंदबाज ने कहा- स्पिनर हमें बातें सुनाएगा?</strong></a></p>
from In Pics: किसी का पैसे ने किया दिमाग खराब तो कोई निकला सुपरफ्लॉप; ये अंडर-19 स्टार्स उम्मीदों पर नहीं उतर सके खड़े https://ift.tt/HxXtsEZ
Home / Uncategories / IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रच सकते हैं रवि अश्विन, अनिल कुंबले और चंद्रशेखर को पीछे छोड़ने का मौका
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment